भागलपुर, नवम्बर 15 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना होने के बाद सिकंदरा से जीते विधायक हम पार्टी के उम्मीदवार प्रफुल्ल कुमार मांझी में शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मंदिरों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। वहीं विधायक ने क्षेत्र के मतदाताओं से भी मिलकर आभार व्यक्त कर रहे हैं। शनिवार को हुए मतगणना के बाद जीत का सर्टिफिकेट देर रात मिलने से वह सिकंदरा नहीं आए थे। इसके बाद शनिवार को सुबह 10:30 बजे सिकंदरा पहुंचकर अपने नजदीकी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की ओर निकल गए। सर्वप्रथम सिकंदरा विधानसभा के अलीगंज प्रखंड, खैरा प्रखंड एवं सिकंदरा प्रखंड के मंदिरों में पूजा कर आशीर्वाद लिया एवं जहां-था मतदाताओं से भी मिलकर आभार व्यक्त करते रहे। मां जगदंबा मंदिर सिकंदरा, लछुआड़ में जैन मंदिर धर्मशाला, जन्म स्थान, राजला, द...