भागलपुर, अगस्त 4 -- चन्द्रमंडीह नि0स0। सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर प्रखंड के सभी शिवालयों में देवाधिदेव महादेव क़ो जलार्पण एवं पूजा अर्चना के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । ख़ास कर प्रखंड के महेशवरी स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर, रामचंद्रडीह स्थित शिवमंदिर, गोलाचकाई स्थित शिव मंदिर, बिचकोड़वा शिव मंदिर, केवाल स्थित गीतानाथ शिव मंदिर में अहले सुबह से हीं पूजा अर्चना के लिए लम्बी कतार देखी गयी। सभी शिव भक्त कतारबद्ध होकर शिवालयों में प्रवेश होकर पूजा अचना किये। वहीं शिव भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः पार्वती पतये नमः हर हर महादेव जैसे जयकारा लगातार लगाने से दिन भर मंदिर परिसर गूँजता रहा और पूरा प्रखंड शिव भक्ति के सराबोर में गोता लगाता रहा।सावन की अंतिम सोमवारी पर चकाई बाजार के नवयुवको द्वारा टोली बनाकर गाजे...