भागलपुर, अक्टूबर 11 -- चन्द्रमंडीह । निज संवाददाता कियाजोरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में 121 घंटे का अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ।चकाई प्रखंड अन्तर्गत कियाजोरी पंचायत के कियाजोरी स्थित दुर्गा मन्दिर में विद्वान पंडित आचार्य हरेकृष्ण पांडेय के सानिध्य में हरे राम, हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे महा मंत्र के साथ 121 घंटो के लिए श्री श्री 108 अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत किया गया। जिसका समापन आगामी दिनांक 13 अक्टूबर दिन सोमवार क़ो अपराह्न दो बजे किया जायगा । गत शुक्त्रवार क़ो विद्वान पंडित हरे कृष्ण पांडेय एवं मुख्य यजमान सप्तनिक गुड्डू राय के द्वारा 151 कन्याओं के साथ वैदिक रीति रिवाज द्वारा दुर्गा मंदिर प्रांगण से कलश उठाकर पहाड़पुरा बाबा मंदिर होते हुये उत्तरायनी अजय नदी के तट पर विधिवत गंगा जी का आव्हान कर पूजा अर्चना ...