भागलपुर, जून 17 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। बिहार-झारखंड की सीमा पर अवस्थित प्रखंड के बहुचर्चित सरौन काली मंदिर का वार्षिक पुजनोत्सव मंगलवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। वार्षिक पूजा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्घालुओं का मंदिर में आने-जाने का तांता लगा रहा। इस बार वार्षिक पूजा एवं मेला पर मौसम मेहरबान रहा। हल्की बारिश होने से मौसम खुशगवार रहा। जिससे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा। समय बढ़ने के साथ मंदिर परिसर के साथ ही मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं की भीड़ से पट गया। पुजा अर्चना के साथ ही श्रद्घालुओं द्वारा अपनी मनौती के अनुसार बच्चों का मुंडन कराया गया तथा बकरे की बलि भी दी गई। बडी संख्या में श्रद्घालु बड़का आहर में स्नान कर माता के दरबार में दंड देते हुए पहुंचकर हाजरी लगाई और पूजा-अर्चना की। वार्षिक मेले को ल...