भागलपुर, सितम्बर 20 -- जमुई । निज संवाददाता समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर जिले के अरवन क्षेत्र में संविदा पर बहाल एएनएम बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर बीते शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन भी किया गया। धरना-प्रदर्शन कर रही एएनएम आरती कुमारी, मंजू कुमारी, सुमित्रा कुमारी, प्रिया कुमारी, रुपम कुमारी, पूनम कुमारी, सुमति कुमारी, शेखा कुमारी, सपना कुमारी, आभा कुमारी ने बताया कि हमलोगों को सरकार द्वारा वर्ष 2022 से संविदा के आधार पर एएनएम के पद पर जिले के अरवन क्षेत्र के लिए बहाल किया गया था. बहाली के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमलोगों से स्वास्थ्य संबंधित सभी तरह के कार्य लिया जा रहा है लेकिन चार वर्षों में मानदेय की ...