भागलपुर, जनवरी 13 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर प्रखंड मुख्यालय के गेट के निकट से स्टेट बैंक की ओर जा रहे एक दस वर्षीय बालक को तेज रफ्तार मारुति वैगन आर कार द्वारा कार द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उक्त बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गयी। आनन फानन में टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़ पड़े। जहां घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण पतसंडा पंचायत निवासी पप्पू राय एवं इंद्रदेव साव द्वारा उक्त बच्चे को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया। घायल बालक की पहचान थाना क्षेत्र के गंगरा अंतर्गत बरदघटा गांव निवासी मुकेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस घटना में घायल बालक को दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ...