भागलपुर, जून 23 -- जमुई। सोमवार को भाजपा की जिला इकाई की ओर से बाबा साहब के किए गए अपमान के विरोध में एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने की। कचहरी चौक स्थित बाबा साहब के प्रतिमा स्थल पर आयोजित धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सोनेलाल पासवान ने किया। धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने कहा जो लालू प्रसाद स्वयं को पिछड़ा दलित का हितैषी बताते हैं। वही आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को अपने जन्म दिवस पर जिस प्रकार अपमानित करने का कार्य किया है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है। यह कृत्य साबित करता है कि उनको किसी के प्रति कोई सम्मान नहीं है। धरना को संबोधित करते हुए जिला...