भागलपुर, अगस्त 4 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सावन माह की अंतिम सोमवारी के अवसर पर सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। इस पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शुवह 3 बजे से ही श्रद्धालु का आना शुरू हो गया। सावन माह की अंतिम सोमवारी होने के कारण बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों हजार कि संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा धनेश्वरनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। अंतिम सोमवारी के अवसर मंदिर परिसर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। इस दौरान मंदिर परिसर ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव व बोल बम के नारों से गूंज उठा। वहीं इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु जमुई स्थित ...