भागलपुर, अगस्त 4 -- झाझा। निज संवाददाता श्रावण के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ खूब उमड़ी। झाझा के प्राचीन शिव मंदिर पुरानी बाजार शिव मंदिर पिपराडीह शिव मंदिर न्यू कॉलोनी गौरी शंकर महादेव मंदिर पुरानी बाजार शिव मंदिर ट्रेकर स्टैंड चरघरा शिव मंदिर शिव बाजार शिव मंदिर न्यू कॉलोनी शिव मंदिर यक्षराज स्थान शिव मंदिर के अलावे अन्य शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए काफी संख्या में पुरुष स्त्री बच्चे बच्चियां पहुंचे और शिव पार्वती की पूजा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बेलपत्र फल फूल गंगा जल भांग धतूरा के फूल और फल आंक के फूल जनेऊ अर्पण करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। पूजा करने के लिए देर दोपहर तक लोग आते जाते रहे। शिव मंदिर पुरानी बाजार के पुजारी गोपाल पंडित ने कहा कि इस प्राचीन मंदिर में लो...