भागलपुर, अगस्त 1 -- जमुई। शुक्रवार को करीब 11:00 बजे शौच के लिए तालाब की ओर गए एक व्यक्ति गहरे पानी में डूब गया। साथ में गया उसका बेटा शोर मचाने लगा। गांव वालों द्वारा उक्त व्यक्ति को तालाब से निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी है। 3 घंटे बाद भी व्यक्ति का कोई अता पता नहीं है। घटना जमुई थाना अंतर्गत हरला गांव की है। बताया जाता है कि केदार पासवान का 32 वर्षीय पुत्र गिरीश पासवान शौच के लिए भगवना तालाब के पास गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से गिरीश पासवान गहरे पानी में चला गया। वह अपने पुत्र को इशारा कर बुलाने लगा। हालांकि पुत्र पानी में नहीं जाने के बजाय शोर मचाना शुरू किया। जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक गिरीश पासवान डूब गया। ग्रामीणों ने रस्सी और बांस के सहारे पिछले 3 घंटे से तालाब में खोजने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर पहले आंचल कर्मचारी घटना...