भागलपुर, मई 13 -- झाझा, नगर संवाददाता। झाझा के बोड़वा में सात दिवसीय शिव पुराण ज्ञान यज्ञ के अवसर पर आकर्षक कलश शोभा यात्रा मंगलवार को निकाली गई। महायज्ञ 13-19 मई तक आयोजित की जाएगी। बोड़वा बाजार में अवस्थित श्री शिव मंदिर में इस कार्यक्रम के साथ ही महा यज्ञ प्रांरम्भ हुआ। भगवान शिव , माता पार्वती एवं पवन पुत्र हनुमान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में चिलचिलाती धूप के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष बालिकाएं शामिल हुए। सभी का उत्साह देखते ही बनता था। सभी श्रद्धालु पीले एवं भगवा वस्त्रों को धारण कर सिर में पट्टा लगाए सिर पर कलश रख कर निकले। गाजे बाजे, ढोल, नगाड़े के साथ निकली शोभा यात्रा में श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज लिए हुए थे। देवी देवताओं के जयकारे लगाते हुए भक्...