भागलपुर, सितम्बर 6 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता शिक्षक दिवस के अवसर पर देर शाम नगर परिषद स्थित कल्याणपुर में मीना कुंज के संवाद कक्ष में "समाज में शिक्षक और कलाकार का महत्व" विषय पर एक परिचर्चा तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सह मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री दिनेश मंडल ने की। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जीपी व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रभात कुमार भगत, मुख्य वक्ता के बतौर केकेएम कॉलेज के पीजी इकोनॉमिक्स के अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान, विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता श्री अशोक कुमार और वरिष्ठ शिक्षक श्री दिनेश मंडल ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कलाकार श्री सुरेंद्र कुमार तांती व श्री अनिल कुमार पाठक के द्वारा लोकगीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि श्री...