भागलपुर, अगस्त 5 -- सोनो, निज संवाददाता। एक शिक्षक द्वारा अपनी नावालिग शिष्या के साथ फोन पर अश्लील संवाद व स्कूल परिसर में छेड़छाड़ करने का मामला चरकापत्थर थाने में दर्ज की गई है। घटना चरकापत्थर थाना के करमाटांड़ अवस्थित एक निजी स्कूल की बताई गई है। पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला उजागर होते ही आरोपित शिक्षक विद्यालय बंद कर फरार हो गया है।थाना को दिए आवेदन में बताया गया है कि पीड़ित 14 वर्षीय छात्रा चरकापत्थर थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी। इसी स्कूल में बटिया थानाक्षेत्र के बरहाबांक का शिक्षक सिकंदर यादव उर्फ प्रकाश यादव शिक्षक के रूप में कार्यरत्त है। सिकंदर पर छात्रा ने द्वारा लगाये गये आरोप गंभीर और अस्वीकार्य बताया ग...