भागलपुर, जुलाई 6 -- झाझा, नगर संवाददाता वर्ष 2006 में झाझा प्रखंड के कानन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा के शिक्षक प्रमोद कुमार के असामयिक निधन पर झाझा का शिक्षक समाज शोकाकुल है। मात्र 40 वर्ष की आयु में शिक्षक प्रमोद के निधन पर झाझा समेत जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं में दुख का माहौल है। नियोजित शिक्षक रहने के बाद सक्षमता पास कर विशिष्ट शिक्षक बने प्रमोद के निधन पर उनके परिवार में पहाड़ सा टूट पड़ा है। शिक्षक दीपक कुमार साह, उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर चौधरी, त्रिलोकी पंडित सुरेंद्र यादव बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल याकूब अंसारी श्रवण सिंह चंदन यादव राजेंद्र यादव समेत काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने अशोक व्यक्त करते हुए कहा कि महज 40 वर्ष का युवा अभी जिं...