भागलपुर, जून 8 -- झाझा, शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा.....कवि जगदंबा प्र.मिश्र 'हितैषी की ये क्रांतिकारी पंक्तियां देश के लिए शहीद होने वाले आईपीएस रमण प्रकाश बंका के मामले में शनिवार को एक बार फिर लोगों के जेहन व जुबां पर तैरती मिलीं। इसकी वजह थी कि देश के उक्त जांबाज वीर सपूत की शहादत को सम्मान देते हुए पटना के राजीव नगर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किए जाने के साथ-साथ पटना नगर निगम ने एक सड़क का नामकरण भी उनके नाम (शहीद रमण बंका मार्ग) किया था। मौके पर दीघा के विधायक डॉ.संजीव चौरसिया एवं वार्ड पार्षद धनराज देवी तथा स्व.बंका के पिता ओमप्रकाश बंका व चाचा अरूण बंका समेत पटना से ले झाझा तक के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। बता दें कि राज्य सरकार के झाझावासी सेवानिवृत्त इंजीनियर के पुत्र और गुजरात क...