भागलपुर, सितम्बर 29 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि सोमवार को जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई के बोधवन तालाब स्थित कार्यालय में यातायात संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए यातायात पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार पाठक का आगमन हुआ। जहां उन्हें चेंबर की ओर से व्यवसाईयों एवं शहर के नागरिकों को यातायात समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। चैंबर अध्यक्ष सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि बाजार में चार पहिया वाहन के प्रवेश से जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है जिससे व्यवसाईयों का व्यापार बाधित हो रहा है और ऐसे में व्यवसायी बाजार से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। चेंबर के सचिव नितेश केसरी ने कहा कि बाजारों में जाम की समस्या मुख्य समस्या बनती जा रही है मुख्य रूप से जाम की समस्या को प्रमुखता से बताते हुए कहा कि शहर के विभिन्न चौक चौराहे जैसे कचहरी चौक, महिसौडी चौक, महाराजगंज ...