भागलपुर, अप्रैल 28 -- झाझा,निज संवाददाता अपने घर को जाते एक वृद्ध को शराब के नशे में धुत्त आरोपी द्वारा मारपीट कर बेहोश कर देने व थाना में केस करने पर गोली मार देने के आरोप का एक मामला सामने आया है। घटना झाझा नप क्षेत्र के सोहजाना मोड़ की है। घटना को ले सोहजाना के लखन रावत ने रंजन उर्फ सौरभ यादव को आरोपित करते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है। आवेदक के अनुसार रविवार की सायं जब वह घर जा रहा था तो शराब के नशे में रहे उक्त आरोपित ने जान मारने की नीयत से रॉड से प्रहार कर उसे सड़क पर गिरा दिया,वह बेहोश हो गया था। चौराहे के लोगों ने व सूचना पर आए 112 पुलिस वाहन ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया। आरोप है कि इलाज के बाद जब वह थाना जा रहा था तो रास्ते में फिर उसे केस करने पर गोली मार देने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...