भागलपुर, सितम्बर 13 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि राषट्र गुणगान यात्रा के तहत चौपाल लगाया और लोगों के साथ बैठक की।बैठक मे स्थानीय समस्याओ के साथ साथ राष्ट्र स्तर की समस्याओ पर भी विचार विमर्श किया गया।इसको लेकर 18 वें दिन निर्भय प्रताप ने जिले के सदर प्रखंड के मनियड्डा,काकन सहित आधा दर्जन गांव पहूंचे।इस मौके पर निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि अपने बच्चों का कल का भविष्य सुनहरा देखना चाहते हैं बीते पांच साल के दौरान किए गए कार्यों का मंथन कीजिए। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का त्याग करने वाले वीर योद्धाओं व वीरांगनाओं की चर्चा की।उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई,अहिल्याबाई होलकर व शिवाजी के विचारों से लोगों को अवगत कराया।उन्होने कहा कि देश की आजादी और देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए इनके वलिदान को भुलाया नही जा सकता है। अगर इनके बलिदान की कीम...