भागलपुर, मई 5 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि विश्व हस्त स्वच्छता दिवस के अवसर पर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में "स्वच्छ हाथ-स्वस्थ जीवन"विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. गौरी शंकर पासवान ने की। अपने अध्यक्षीय प्रबोधन में डॉ. गौरी शंकर पासवान ने स्वच्छ हाथ-स्वस्थ जीवन पर कहा कि मानव जीवन में स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है, जिसकी रक्षा स्वच्छता से ही होती है। स्वच्छता का पहला और आवश्यक कदम स्वच्छ हाथ ही है। स्वच्छ हाथ स्वस्थ जीवन की पहचान है। हाथों की स्वच्छता से ही संक्रामक रोगों पर वार करना होगा। हाथों की स्वच्छता रोग मुक्त जीवन की कुंजी है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 5 मई 2009 को वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे शुरुआत की गई थी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हाथ रखने की आद...