भागलपुर, मई 13 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। प्रखंड स्थित विनोबा भावे पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। बताते चलें कि सीबीएसई द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परिणाम के घोषित होने के बाद विद्यालय के 10वीं कक्षा की छात्रा मानसी कुमारी ने 91.2 प्रतिशत, सृष्टि कुमारी 87 प्रतिशत, केशव कुमार 86 प्रतिशत, आयुष कुमार 82 प्रतिशत, अक्षत कुमार 81 प्रतिशत, सत्यम कुमार केशरी 80 प्रतिशत एवं बारहवीं वर्ग के छात्र पीयूष कुमार ने 85 तथा प्रिया कुमारी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के इन छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर विनोबा भावे पब्लिक स्कूल प्रबंधन सहित ग्रामीण क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है। इधर सीबीए...