भागलपुर, सितम्बर 8 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले तिनघरबा धनियाठीका गांव में रविवार की बीती रात्रि एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। बतातें चले कि थाना क्षेत्र के तिनघरबा धनियाठीका गांव निवासी मो.अख्तर उर्फ लाटो अंसारी के पुत्र मो. खुर्शीद अंसारी 40 वर्ष रविवार की रात्रि घर मे लगे पंखे को ठीक कर रहा था। कि अचानक पंखा के तार में शार्ट सर्किट हो जाने के कारण मो.खुर्शीद अंसारी विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और मूर्छित हो कमरे में ही गिर पड़ा। वही कमरे में आई आवाज से दरवाजे पर बैठी उसकी पत्नी भाग कर कमरे में आई तो देखा कि मो.खुर्शीद अंसारी पंखे के तार से लिपट कर गिरा है। आनन फानन में मो.खुर्शीद अंसारी की पत्नी ने घर का मेन स्विच बंद कर शोर मचाना शुरु कर दिया। तब जाकर पड़ोसी आये और मो.खुर्शीद...