भागलपुर, दिसम्बर 15 -- झाझा, नगर संवाददाता विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 8 की द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा झाझा के विभिन्न विद्यालयों में सोमवार से शुरू हो गई है। सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा। से कक्षा VIII तक के छात्र-छात्राओं की द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन / परीक्षा 2025-26 के आयोजन से संबंधित जारी मानक कार्य प्रणाली अर्थात एसओपी के तहत विद्यालय में परीक्षा लिए जाने का निर्देश दिया गया है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, पटना की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी के ज्ञापांक-4213/-पटना, दिनांक 10 दिसम्बर, 2025 के तहत सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा। से कक्षा VIII तक के छात्र-छात्राओं का द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन / परीक्षा 20...