भागलपुर, सितम्बर 15 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि रविवार की देर रात सिकंदरा पुलिस के द्वारा एनएच 333ए सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पुरानी चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो से ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। सिकंदरा थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे नेतृत्व में अक्सर सिकंदरा पुरानी चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाई जाती है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रविवार कि रात जमुई की ओर से आ रही ऑटो की तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में ऑटो के तहखाने से 375 एमएल का रॉयल स्टैग 93 बोतल एवं आईकॉनिक व्हाइट 120 बोतल टोटल 213 बोतल शराब बरामद किया गया। वहीं पुलिस के द्वारा ऑटो को जप्त कर थाना लाया गया एवं शराब तस्कर धनबाद के झरिया निवासी विपिन पंडित पिता रामचंद्र पंडित एवं ताहिद श...