भागलपुर, सितम्बर 26 -- चंद्रमंडीह, निसं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वकांक्षी योजना जल नल जो वर्षों पूर्व बना है उसकी स्थिति काफी नाजुक हो गई है।चकाई प्रखण्ड में वर्षों पूर्व बना आधे से अधिक मामूली खराबी के कारण बंद पड़ी है। यहां के निरीह ग्रामीण प्रखंड का चक्कर लगाते लगाते थक हार जाते है लेकिन इन लोगों का सुधि लेने वाला कोई नहीं है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेय जल समस्या को दूर करने के लिए पंचायत के हरेक वार्डो में जल नल योजना बनवाया गया और जो छूट गया था वहां बनवाने का काम चल रहा है लेकिन वर्षों पूर्व बना जल नल योजना की हालत बद से बदतर हो गई है। इन नलों से कई वर्षों या कई महीनों से एक बूंद जल देना भी बंद कर दिया है। जिससे लोगों के बीच जल समस्या जो काफी गंभीर विषय हैं !पीएचडी विभाग के अभियंताओं एवं ठेकेदारों के मिली भगत के कारण जल...