भागलपुर, अप्रैल 28 -- झाझा, नगर संवाददाता वर्ग 2 से वर्ग आठ तक के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पुनरावृत्ति कार्य परीक्षा सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालय में प्रारंभ हुई इसके तहत प्रथम पाली में गणित को द्वितीय पाली में पर्यावरण अध्ययन विज्ञान की परीक्षा ली गई। उक्त रिवीजन जांच/परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र की शिक्षा को पोर्टल के माध्यम से परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व उपलब्ध कराया गया। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक के आदेश के आलोक में उक्त परीक्षा 30 अप्रैल तक ली जाएगी। इस रिवीजन अर्थात पुनरावृति परीक्षा का मूल्यांकन विद्यालय अपने स्तर से करेंगे। परीक्षा के दौरान कक्षा एक का वर्ग संचालन नियमित रूप से होते रहने का आदेश जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...