भागलपुर, जून 23 -- जमुई। सोमवार को जिला परिषद सभागार में चकाई के जिला पार्षद गोविंद चौधरी के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। मौके पर जिला परिषद के सदस्यों और अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के शांति की ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में उपस्थित सदस्यों एवं जिला परिषद के पदाधिकारियों ने एक स्वर से दिबंगत सदस्य के सौम्य, सरल स्वभाव की चर्चा की। सबों ने कहा कि उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। गोविंद चौधरी जिला परिषद के वरिष्ठतम सदस्य थे।उनकी उपस्थिति और उनके अनुभव का लाभ पूरे जिले एवं जिला परिषद को होता रहा है।इस मौके पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सदानंद बरनवाल, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व विधानपरिषद पद के उम्मीदवार गुड्डू यादव,जिला पार्षद धर्मदेव यादव, अनिल प्रसाद साह,सुनील पास...