भागलपुर, जुलाई 19 -- चन्द्रमंडीह । निज संवाददाता लोहिया स्वक्षता मिशन के तहत बिहार और केंद्र की डबल इंजन वाली सरकार जहाँ करोड़ों खर्च कर रही है वहीं चकाई प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ हीं दुरी पर स्थित जयप्रकाश चौक, सरकारी बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, जिसका कोई सुधी लेने वाला नहीं है । कूड़े के ढेर पर बरसते बरसात की पानी ने कूड़े क़ो सड़ने गलने पर मजबूर कर दिया है जिससे दुर्गन्ध आना प्रारंभ हो गया है जिससे आस पास रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। कूड़े के ढेर के आस पास बरसात की पानी का जल जमाव होना और भी कष्टकारी हो गया हैं, जिसमें विषैले जीवाणु , कीटाणु पनप रहा है, और ढेगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी फैलने की प्रवल संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...