भागलपुर, नवम्बर 11 -- अलिगंज, निज संवाददाता। अलीगंज प्रखंड के कोल्हाना पंचायत नोनी गांव के ढाबा मुसहरी मतदान केंद्र संख्या 33 के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया ,मतदाताओं ने बताया कि हमारे टोले में मूलभूत सुविधा,जैसे विद्यालय, सड़क ,पेयजल ,सामुदायिक भवन की कमी है, हमारे टोले के बच्चे यहा दो किलोमीटर दूर सड़क के रास्ते दूसरे गांव बारा गांव पढ़ने जाते है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ,दूरी की वजह से कई बच्चे विद्दालय भी नही जाते है, जब चुनाव आता है,जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वाशन दिया जाता है लेकिन आज तक कुछ विकास नही हुआ। इसलिए हमलोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया, इस मतदान के केंद्र पर महादलित समुदाय के 504 मतदाता है, वोट शुरू होने के समय पांच वोट पड़े, फिर इनलोगो ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया। वोट बहिष्कार ...