भागलपुर, नवम्बर 24 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि जिले में शादी-विवाह का लग्न शुरू हो गया है। शहर से लेकर गांवों तक रोज सैकड़ों शादियां हो रही हैं। ऐसे में फूल बाजार में ग्राहकों की आमदरफ्त से रौनक बढ़ गई है। फूलों से बनी चादर व जयमाल की खूब खरीदारी हो रही है। गेंदा ,गुलाब, मोगरे आदि फूलों की खूब मांग है। शादी के स्टेज से लेकर दूल्हे की गाड़ी को सजाने के लिए बुकिंग व खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लग रही है। 5 से 10 हजार तक में जयमाल के लिए महंगे फूल खरीदे जा रहे हैं। दूल्हे राजा की गाड़ी की सजावट पर 2 से 5 हजार रुपए तक खर्च हो रहे हैं। दुल्हन को स्टेज पर ले जाने के लिए फूलों की चादर पर 2 से 10 हजार तक खर्च हो रहे हैं। हल्दी और मेहंदी पर फूलों की सजावट का क्रेज हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है। कारोबारी मनोज पंडित ने बताया कि दुल्हन की साड़ी व ...