भागलपुर, सितम्बर 3 -- जमुई। बुधवार की सुबह जिले के चंद्रदीप पुलिस की सहयोग से उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से 40 कार्टून शराब जप्त किया है। यह कार्रवाई चंद्रदीप थाना के पिपरा मोड़ से गांव जाने वाले जंगली रास्ता पर हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जप्त किए गए वाहन से दो नंबर प्लेट मिला है। एक नंबर प्लेट पश्चिम बंगाल को दूसरा पटना नंबर का है। पुलिस वाहन के आधार पर तस्करों की पहचान करने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि झारखंड से शराब की खेत को बेगूसराय ले जाया जा रहा था। इसी सूचना के आधार पर चंद्रदीप पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...