भागलपुर, सितम्बर 20 -- जमुई । निज संवाददाता सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन के कार्यालय कक्ष में शनिवार को लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर जिला स्तरीय कोचिंग टीम की बैठक सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में सीएस डॉ किशोर ने तय समय-सीमा के अंदर लक्ष्य से संबंधित सभी वांछित दस्तावेज एवं केपीएलएस को जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकी उक्त रिपोर्ट तय समय-सीमा पर जिसे राज्य स्तर पर भेजा जा सके। सीएस द्वारा अस्पताल प्रबंधक को अस्पताल का डाटा सीट एवं केपीएलएस को नियमित रूप से प्रतिमाह सक्षम पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एएनएम एवं जीएनएम को भी यह निर्देश दिया गया के मरीज़ की नियमित देखभाल नि:स्वार्थ भावना से करना सुनिश्चित करें। साथ ही उपलब्ध कराए गए सभी रिकॉर्ड्स एवं रजिस्टर्स को नियमित रूप से भरे। क...