भागलपुर, मई 20 -- लक्ष्मीपुर(नि.स.)। लक्ष्मीपुर बसमता ग्रामीण सड़क को जर्जर होने के कारण आवागवन में परेशानी होती है।लगभग पांच किलोमीटर लम्बाई वाले सड़क में जगह जगह छोटे बड़े गड्ढे हो गए हैं।आवागवन के दौरान वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।बसमता प्रखंड में आनंदपुर पंचायत का चर्चित एक वैसा गांव है।जहां के एक ही परिवार के लोगों का पंचायत स्तर के चुनाव में बीते पांच दशक से दबदबा बना है।बावजूद इसके आज की तिथि में यह गांव उपेक्षित रहा है।वैसे तो बसमता गांव का लक्ष्मीपुर मुख्यालय से जोड़ने के लिए दो सड़क है।जिसमें पहला सड़क लक्ष्मीपुर थाना से बसमता और दूसरा लक्ष्मीपुर बाजार से बसमता भाया सांकल मंडल टोला है।आज की तिथि में दोनों ही संपर्क सड़क जर्जर है।लक्ष्मीपुर थाना से बस मता सड़क का निर्माण पांच वर्ष पूर्व किया गया था।लेकिन उच...