भागलपुर, नवम्बर 11 -- झाझा, नगर संवाददाता। 242 झाझा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। कभी लाल क्षेत्र के रूप में कुख्यात रहे जुरपनिया बूथ संख्या 369 व 370 तथा ऐसे ही कुख्यात रहे प्राथमिक विद्यालय मानिकथान बूथ संख्या 226 में काफी लंबे अरसे बाद स्थानीय केंद्र पर चुनाव पूरी शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। पुरुष महिला युवा किशोर युवती सभी में मतदान करने की मानो होड़ लगी हुई थी। मतदाताओं ने कहा कि बरसों पूर्व बोड़वा जाकर मतदान करना मजबूरी होती थी और लंबी दूरी तय करना सबके लिए टेढ़ी खीर साबित होती थी क्योंकि रास्ता बहुत दुर्गम था। मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। इन चारों क्षेत्रों में झाझा में औसतन मतदान अधिक देखा गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय जुरपनिया संख्या 369 व 370 तथा प्राथमिक विद्यालय मानिकथान बू...