भागलपुर, सितम्बर 20 -- झाझा । निज प्रतिनिधि जिला पशुपालन विभाग की ओर से सभी पंचायतों में लंपी संक्रमित पशुओं इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पर्व में लंपी बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण करवाया गया है।इसके लिए मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है। इसके साथ ही पर्याप्त दवा की व्यवस्था की गई है, ताकि पशुओं को समय पर बेहतर इलाज मिल सके। हालांकि लंपी संक्रमित मवेशियों के कारण दुग्ध उत्पादन क्षमता घट रही है। पशु चिकित्सकों के अनुसार, लंपी रोग गायों और अन्य दुग्ध उत्पादक पशुओं में होने वाली एक खतरनाक बीमारी है। यह वायरस बीमार पशु के शरीर के अंदर घुसकर उसकी सेल्स को नष्ट करता है, जिससे उसका दिल, फेफड़े और अन्य अंगों को नुकसान पहुंचता है। इसका सीधा असर उसकी उत्पादकता ...