भागलपुर, मई 24 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि आज से रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश हो जाएगा। इसके साथ ही खरीफ सीजन को लेकर किसानों की सक्रियता शुरू हो जाएगी। शनिवार तक मौसम काफी अनुकूल बना हुआ रहा। जिले में कई स्थानों पर मामूली बारिश हुई। मौसम की अनुकूलता के बीच जिले के किसान बिचड़ा डालने की तैयारी में जुट जाएंगे। हालांकि अभी भरपूर बारिश का किसानों को इंतजार है लेकिन सीजन की शुरुआत को लेकर किसान अभी से ही अपने कृषि उपकरणों को दुरुस्त करने में लग गए हैं। फिलहाल जिले में बिचड़ा और धान का आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। लगातार चली हीटवेव के बाद हुई बारिश से खेतों में हल्की नमी लौट आई है। मौसम का मिजाज अभी तक खरीफ के अनुकूल बनता दिख रहा है। इसको लेकर किसान धान का बिचड़ा डालने की तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार तक खेतों में जहां धूल उड़ रही थी। ...