भागलपुर, दिसम्बर 8 -- गिद्धौर, निज संवाददाता दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाला गिद्धौर रेलवे स्टेशन इन दिनों रेल विभाग एवं अधिकारियों के उदासीनता का दंश झेल रहा है। जिसकी सुधि लेने वाला यहां कोई नहीं। बताते चलें कि गिद्धौर ईलाके के दर्जनों गांवों के लोगों के रेल यातायात से जुड़े सफर का एक मात्र साधन गिद्धौर रेलवे स्टेशन है। जहां हर दिन हजारों की तादात में रेल यात्री हावड़ा, पटना, रांची, टाटा, देवघर सहित बिहार झारखंड के कई स्थलों की यात्रा रेल के माध्यम से करते हैं। रेल प्रशासन को लाखों रुपए के राजस्व का फायदा देने वाले इस गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा नगण्य है। कई बार रेल के अधिकारी इस रेल मार्ग से सफर तो करते हैं लेकिन गाहे बगाहे भी उन्हें गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर व्याप्त यात्री समस्या नहीं दिखती है। वहीं स्थानीय स्तर पर बात की जाय...