भागलपुर, मई 6 -- सोनो, निज संवाददाता। रिश्वतखोरी के आरोप में सेवा मुक्त किये गये प्रखंड के बलथर पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास साहायक गुंजन कुमार गुंजन पर सोनो थाने में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उपविकास आयुक्त के निर्देश के आलोक में बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। थाना में दिये आवेदन में बीडीओ ने कहा है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के नाम शामिल करने में रिश्वत लेने देन का एक वीडियो वायरल हुआ था, वायरल वीडियो 5 मार्च 2025 का बतया गया था। वायरल वीडियो के आधार पर शिकायतकर्ता लाभुक ने 27 मार्च 2025 को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि 5 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे गुंजन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के एवज में 1500 रुपये की मांग की। लाभुक ने उस...