भागलपुर, सितम्बर 11 -- जमुई। व्यवहार न्यायालय में आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप सिंह के निर्देश पर मामलों के निस्तारण के लिए कुल 10 बेंच बनाए गए हैं। व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी , अधिवक्ता और अधीनस्थ कर्मचारी गण गठित बेंच में शामिल हैं। बेंच संख्या एक में एडीजे सत्यनारायण शिवहरे के साथ अधिवक्ता साधना कुमारी रहेंगी। इसमें पारिवारिक न्यायालय में लंबित वादों और भारतीय स्टेट बैंक के ऋण प्रकरणों का निपटान किया जाएगा। बेंच संख्या दो में एडीजे चतुर्थ प्रभात कुमार श्रीवास्तव तथा अधिवक्ता अंजनी कुमार रहेंगे। इसमें मोटर वाहन दुर्घटना से जुड़े मामलों के साथ ग्रामीण बैंक के ऋण वादों की सुनवाई की जाएगी। बेंच संख्या तीन में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री सत्यम के संग अधिवक्ता प्...