भागलपुर, जुलाई 12 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार हर तबके के लिए काम किया है। बिहार में जो उल्लेखनीय कार्य हुए हैं उसका अनुसरण देश के अन्य राज्यों में किया जा रहा है। श्री कुमार विकास कार्य की समीक्षा बैठक करने के लिए जमुई पहुंचे थे। बैठक से पूर्व परिसदन भवन में उन्होंने प्रेस वार्ता में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ रहा अपराध चिंता का विषय है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि अपराध तो हो रहा है लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन भी अपना काम कर रही है। हर अपराध के घटनाओं का उद्वेदन करते हुए पुलिस अंजाम देने वाले अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को धमकी दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर किसी ने ...