भागलपुर, जून 18 -- झाझा,निज संवाददाता मंगलवार की शाम रेलवे ट्रैक पार करके शौच को जाने के क्रम में किसी ट्रेन के झटके से गिरकर एक कंटेनर चालक की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। उक्त हादसा झाझा थाना के भंवरवा पुल व संसारपुर रेल गुमटी के बीच का बताया जाता है। मृतक कंटेनर चालक की जेब से बरामद आधार व ड्राइविंग लाइसेंस के मुताबिक उसकी पहचान राजस्थान के भरतपुर जिला के तहसील कामन,पोस्ट अकाटा का वाशिंदा मो.नदीम (33) के रूप में हुई बताई गई है। मिली जानकारीनुसार मो.नदीम देवघर-जमुई एनएच 333 सड़क परसामान लदे कंटेनर (सं.एनएल 01-09075) को लेकर जा रहा था। उसी क्रम में शौच की तलब हो जाने पर वह कंटेनर को झाझा के केशोपुर प्लस टू स्कूल के समीप लगाकर शौच करने को वहीं बगल में स्थित रेल की हावड़ा-पटना मेनलाइन को पार कर संभवतः दूसरी ओर जा रहा था। इस दौरान वह हेडफ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.