भागलपुर, जून 2 -- जमुई। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए राजमिस्त्री कृष्णा मंडल हत्याकांड के तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि बीते 1 जून की सुबह सोनो के दूधियानो गांव के समीप पकड़िया पहाड़ी के पास एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। बरामद शव की पहचान दूधियानो गांव के कृष्ण मंडल के रूप में हुई। घटना के बाद मृतक के भाई द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर सोनो थाना में कांड दर्ज किया गया। कांड के उद्वेदन को लेकर एसपी श्री आनंद ने पुलिस की एक टीम बनाई जिसमें झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार, सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी और जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया। मृतक के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मटिहाना गांव के कृष्...