भागलपुर, अगस्त 2 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा के रजला गांव के समीप स्थित एक बस्ती जलप्लावित हो जाने से बस्ती के घरों में पानी भर जाने का मामला सामने आया है। भारी बारिश के दबाव से चंद ग्रामीणों के घर भी जमींदोज हो जाने की खबर है। पीड़ित-प्रभावित ग्रामीणों एवं जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार का कहना था कि बस्ती के जलप्लावित होने की उक्त स्थित झाझा प्रखंडान्तर्गत रजला हॉल्ट के समीप स्थित एक अंडरपास पुलिया के रास्ते निकलने वाले पानी के काफी अधिक मात्रा में आने से हुई है। उन्होंने इससे बस्ती के दर्जनों घरों को क्षति तथा उन ग्रामीणों का लाखों का नुकसान होने की बात बताई है। बताया गया कि उक्त की वजह से बस्ती के जहां कई घर जमीन पर आ गिरे तो कई अन्य गिरने के कगार पर हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विनोद यादव ने गांव का दौरा क...