भागलपुर, जुलाई 26 -- झाझा । नगर संवाददाता रजला समपार फाटक के पास मालगाड़ी की कपलिंग खुल गई। इसके चलते शनिवार को लगभग आधे घंटे तक ट्रेन जसीडीह-झाझा रेल खंड पर नरगंजो एवं रजला स्टेशनों के बीच रुकी रही। शनिवार को लगभग 11:32 बजे एक रेल दुर्घटना टल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप लाइन में जसीडीह की ओर से झाझा की दिशा में आ रही एक मालगाड़ी ट्रेन की कपलिंग रजला फाटक के पास पोल संख्या 361/23 के पास अचानक खुल गई, जिससे पूरी ट्रेन रजला समपार फाटक के समीप करीब आधे घंटे तक खड़ी रही।हालांकि इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुई, बावजूद यह घटना एक बड़े हादसे की चेतावनी जरूर देती गई। रेलवे कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए करीब आधे घंटे में कपलिंग को दोबारा जोड़ कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ समय तक रेल यातायात बाधित र...