भागलपुर, दिसम्बर 23 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। मौसम में बदलाव के कारण कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। शाम होते ही हाड़ कंपा देने वाले इस ठंड के मौसम की बेरूखी की मार से अधिकतर क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं। इससे दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं बदलते मौसम से वायरल इंफेक्शन के कारण सर्दी, खांसी, बुखार, इन्फेक्शन का खतरा तेजी से बढ़ गया है। वहीं ठंड को लेकर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि ठंड में वायरल इनफेक्शन, बैक्टीरियल इनफेक्शन, निमोनिया के मरीज ज्यादातर आते हैं। निमोनिया के मरीजों में भूख कम लगना, फीवर, सांस लेने में तकलीफ होना, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम ह...