भागलपुर, दिसम्बर 16 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। प्रखंड के मौरा सहित कई गांव के किसानों का अपनी खेती से जुड़ी जमीन को बंजर बनने से रोकने के लिए बालू बंदोबस्त घाट को बंद करने हेतु लगातार प्रदर्शन जारी है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी पिछले सप्ताह जिलाधिकारी से मिलकर मौरा गांव के कृषकों ने इस संदर्भ में ज्ञापन ज्ञापन भी सौंपा है। जिसपर जिलाधिकारी श्री नवीन ने जिला खनिज विकास पदाधिकारी को जांच के आदेश भी दिए थे। उन्होंने कृषकों को इस दिशा में समुचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। बालू बंदोबस्त घाट मौरा से बालू के हो रहे खनन को लेकर मौरा गांव के कृषक सच्चिदानंद मंडल, विजय रावत, राजेंद्र रावत, गिरिधर कुमार साह, अशोक सिंह, अवधेश सिंह, मनोज सिंह, मुकेश रावत, रमेश रावत, बबलू सिंह, सुभाष रावत, रवींद्र रावत, कालू रावत, दिनेश रावत, विधाता रावत आदि दर्...