भागलपुर, फरवरी 14 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि। अलीगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मैनाचातर के प्रांगण में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है। श्री राम कथा में 9 दिनों तक डॉ स्वामी श्री प्रभंजनानंद शरण जी महाराज के द्वारा प्रत्येक दिन भगवान राम की कथा सुनाई जाती है। बता दे की समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से मध्य विद्यालय मैनाचातर के प्रांगण में नौ दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है। राम कथा को लेकर मध्य विद्यालय के प्रांगण में तारामाची, ब्रेक डांस, नाव झूला, मिकी माउस आदि कई प्रकार के झूले एवं मिठाई व खिलौने की दुकान लगाए गए हैं। राम कथा का आयोजन 11 फरवरी से किया गया है। जिसका समापन 19 फरवरी को किया जाएगा। नौ दिनों के राम कथा में यजमान के रूप में चितरंजन सिंह, आनंद कुमार, राकेश भारती, टिंकू सिंह, धीरज कुमार, अरुण सिंह, बिट...