भागलपुर, अगस्त 3 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता। रविवार को जमुई नगर परिषद के महावीर वाटिका जयशंकर नगर, बोधवन तालाब में मैथिलीशरण गुप्त के जन्म दिन पर पर्यावरण भारती द्वारा औषधीय वृक्ष आँवला का पौधारोपण हुआ। पौधारोपण का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी विजय कुमार रवि ने किया। पर्यावरण भारती के संस्थापक, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक एवं अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली सदस्य राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि पेड़ पौधे मानव से प्रेम चाहते हैं। वृक्ष कुछ लेते नहीं अपितु केवल देते ही हैं। हरे- भरे वृक्षों से ही हमें प्राकृतिक ऑक्सीजन प्राप्त होता है। कोरोना वायरस महामारी प्राकृतिक ऑक्सीजन की किल्लत हुई थी। अब संसार के मानव को पर्यावरण संरक्षण हेतु ध्यान आकर्षित हुआ है। अतः अपने घरों के आसपास कम से कम 10 पेड़ अपने बच्चों के लिए अवश्य लगाए। जय शंकर ...