भागलपुर, फरवरी 22 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर सिकंदरा प्रखंड में चार परीक्षा केंद्रों पर छठे दिन शनिवार को मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक तरीके से अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। मैट्रिक परीक्षा को लेकर मध्य विद्यालय सिकंदरा, 2 श्री कृष्ण विद्यालय सिकंदरा, 2 धोबी सिंह सहोद्रा विद्यालय धधौर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय महादेव सिमरिया समेत कुल चार परीक्षा केंद्रों पर छठे दिन 3433 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस संबंध में आदर्श परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय सिकंदरा की केंद्राधीक्षक अनिता कुमारी ने बताया की प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 353 परीक्षार्थियों में से 348 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं द्वितीय पाली में 351 में 346 परीक्षार्थी उपस्थित ह...