भागलपुर, जुलाई 5 -- जमुई। निज संवाददाता खैरा- सोनो मुख्य मार्ग पर मांगोबंदर के पास तेज रफ़्तार मैजिक वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक के सिर और शरीर के अन्य भागों पर गहरी चोट लगे होने की वजह से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के झुंडो गांव निवासी फुलेश्वर यादव के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि छोटू कुमार बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर गिद्धौऱ जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक मांगोबंदर के पास पहुंची इसी दौरान तेज रफ्तार मैजिक वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल युवक ...