भागलपुर, अगस्त 30 -- गिद्धौर । निज संवाददाता राज्य सरकार सूबे के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकलिप्त है। इसके लिए पंचायत स्तर पर ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये सरकारी स्तर से जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर इन महादलितों के जीवन स्तर को सुधारने की हर संभव कवायद कर रही है ताकि विकास के इस दौर में महादलित कस्बों को भी शहरीकरण से सरकार के योजनाओं से जोड़कर विकास की इस धारा में इन महादलित टोलों की सहभागिता को सुनिश्चित निभा सके। इसके लिए पंचायत स्तर पर शिक्षा, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य आंगनबाड़ी केंद्र, सात निश्चय योजना आदि के तहत गली, नली, सड़क जैसे जन लाभकारी योजनाओं से इन्हें जोड़कर इनके जीवन स्तर को सुधारकर इन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। लेकिन गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत पड़नेवाला भोलानागर म...